गुरुवार, 9 जून 2011
Tips for saving Energy
One of the best energy-saving devices is the light switch. Turn off lights when not required. As for as possible use task lighting, which focuses light where it’s needed. A reading lamp, for example, lights only reading material rather than the whole room. Dirty tube lights and bulbs reflect less light and can absorb 50 percent of the light; dust your tube lights and lamps regularly. Florescent tube lights and CFLs convert electricity to visible light up to 5 times more efficiently than ordinary bulbs and thus save about 70% of electricity for the same lighting levels. Ninety percent of the energy consumed by an ordinary bulb (incandescent lamp) is given off as heat rather than visible light. Replace your electricity-guzzling ordinary bulbs (incandescent lamps) with more efficient types. Compact fluorescent lamps (CFLs) use up to 75 percent less electricity than incandescent lamps. A 15-watt compact fluorescent bulb produces the same amount of light as a 60-watt incandescent bulb.
REFRIGERATORS
Make sure that refrigerator is kept away from all sources of heat, including direct sunlight, radiators and appliances such as the oven, and cooking range. When it’s dark, place a lit flashlight inside the refrigerator and close the door. If light around the door is seen, the seals need to be replaced. Refrigerator motors and compressors generate heat, so allow enough space for continuous airflow around refrigerator. If the heat can’t escape, the refrigerator’s cooling system will work harder and use more energy. A full refrigerator is a fine thing, but be sure to allow adequate air circulation inside. Think about what you need before opening refrigerator door. You’ll reduce the amount of time the door remains open. Allow hot and warm foods to cool and cover them well before putting them in refrigerator. Refrigerator will use less energy and condensation will reduced. When dust builds up on refrigerator’s condenser coils, the motor works harder and uses more electricity. Clean the coils regularly to make sure that air can circulate freely.
ROOM AIR CONDITIONERS
Use ceiling or table fan as first line of defense against summer heat. Ceiling fans, for instance, cost about 30 paise an hour to operate – much less than air conditioners (Rs. 10.00 per hour) You can reduce air-conditioning energy use by as much as 40 percent by shading your home’s windows and walls. Plant, trees, and shrubs to keep the day’s hottest sun off your house One will use 3 to 5 percent less energy for each degree air conditioner is set above 20O C(77OF) to provide the most comfort at the least cost. A good air conditioner will cool and dehumidify room in about 30 minutes, so use a timer and leave the unit off for some time. Keep doors to air-conditioned rooms closed as often as possible. Clean the air-conditioner filter every month. A dirty air filter reduces airflow and may damage the unit. Clean filters enable the unit to cool down quickly and use less energy.
If room air conditioner is older and needs repair, it’s likely to be very inefficient. It may work out cheaper on life cycle costing to buy a new energy-efficient air conditioner.
WATER HEATERS
To help reduce heat loss, always insulate hot water pipes, especially where they run through unheated areas. Never insulate plastic pipes. By reducing the temperature setting of water heater from 60 degrees to 50 degrees C, one could save over 18 percent of the energy used at the higher setting.
MICROWAVE OVENS & ELECTRIC KETTLES
Microwaves save energy by reducing cooking times. In fact, one can save up to 50 percent on your cooking energy costs by using a microwave oven instead of regular oven especially for small quantities of food. Remember, microwaves cook food from the outside edge toward the center of the dish, so if you’re cooking more than on item, place larger and thicker items on the outside. Use an electric kettle to heat water. It’s more energy efficient than using an electric cook top element. When buying a new electric kettle, choose one that has an automatic shutoff button and a heat-resistant handle. It takes more energy to heat a dirty kettle. Regularly clean your electric kettle by combining boiling water and vinegar to remove mineral deposits.
COMPUTERS
Turn off your home office equipment when not in use. A computer that runs 24 hours a day, for instance, uses – more power than an energy-efficient refrigerator. If your computer must be left on, turn off the monitor; this device alone uses more than half the system’s energy Setting computers, monitors, and copiers to use sleep-mode when not in use helps cut energy costs by approximately 40% Battery charges, such as those for laptops, cell phones and digital cameras, draw power whenever they are plugged in and are very inefficient. Pull the plug and save. Screen savers save computer screens, not energy. Start-ups and shutdowns do not use any extra energy, nor are they hard on your computer components. In fact, shutting computers down when you are finished using them actually reduces system wear – and saves energy.
प्र·ृति ·ी भी सुनो कारा...
ज़ल, जंगल और ज़मीन, इन तीन तत्वों ·े बिना प्र·ृति अधूरी है। विश्व में सबसे समृद्ध देश वही हुए हैं, जहां यह तीनों तत्व प्रचुर मात्रा में हों। ‘नैचरल एनवायरनमैंट’, जिसे हम आम बोलचाल ·ी भाषा में एनवायरनमंट या पर्यावरण ·हते हैं। आज यह गंभीर चिंतन ·ा विषय बना हुआ है। पर्यावरण असल में है क्या? हमारी धरती और इस·े आसपास ·े ·ुछ हिस्सों ·ो पर्यावरण में शामिल ·िया जाता है। इसमें सि$र्फ मानव ही नहीं, बल्·ि जीव-जंतु और पेड़-पौधे भी शामिल ·िए गए हैं। यहां त· ·ि निर्जीव वस्तुओं ·ो भी पर्यावरण ·ा हिस्सा माना गया है। ·ह स·ते हैं, धरती पर आप जिस ·िसी चीज़ ·ो देखते और महसूस ·रते हैं, वह पर्यावरण ·ा हिस्सा है। इसमें मानव, जीव-जंतु, पहाड़, चट्टान जैसी चीज़ों ·े अलावा हवा, पानी, ऊर्जा आदि ·ो भी शामिल ·िया जाता है। हमारा देश जंगल, वन्य जीवों ·े लिए प्रसिद्ध है। पूरी दुनिया में बड़े ही विचित्र तथा आ·र्ष· वन्य जीव पाए जाते हैं। हमारे देश में भी वन्य जीवों ·ी विभिन्न और विचित्र प्रजातियां पाई जाती हैं। इन सभी वन्य जीवों ·े विषय में ज्ञान प्राप्त ·रना ·ेवल ·ौतूहल ·ी दृष्टि से ही आवश्य· नहीं है, वरन यह ·ा$फी मनोरंज· भी है।
मानव समाज और वन्य जीवों ·ा पारस्परि· संबंध क्या है? यदि वन्य जीव भूमंडल पर न रहें, तो पर्यावरण पर तथा मनुष्य ·े आर्थि· वि·ास पर क्या प्रभाव पड़ेगा? तेज़ी से बढ़ती हुई आबादी ·ी प्रति·्रिया वन्य जीवों पर क्या हो स·ती है आदि प्रश्न गहन चिंतन और अध्ययन ·े हैं। इसलिए भारत ·े वन व वन्य जीवों ·े बारे में थोड़ी जान·ारी आवश्य· है, ता·ि लोग भलीभांति समझ स·ें ·ि वन्य जीवों ·ा महत्व क्या है और वे पर्यावरण च·्र में ·िस प्र·ार मनुष्य ·ा साथ देते हैं।
साथ ही यह जानना भी आवश्य· है ·ि सृष्टि-रचना च·्र में पर्यावरण ·ा क्या महत्व है। वैज्ञानि· दृष्टि से ·ैसे समझा जाए, जिससे हमें पता चले ·ि आ$िखर ·िसी प्रजाति ·े लुप्त हो जाने से मानव समाज और पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ स·ता है, क्यों·ि आ$िखर हम भी ए· प्रजाति ही हैं।
आज हमें सबसे ज़्यादा ज़रूरत है पर्यावरण सं·ट ·े मुद्दे पर आम जनता ·ो जागरू· ·रने ·ी। जीव-जंतुओं व जंगल ·ा विषय है तो बड़ा जटिल पर है उतना ही रोच·। इसे समझने ·े लिए सबसे पहले $खुद पर पड़ रहे पर्यावरण ·े प्रभाव ·ो जानना महत्वपूर्ण है। पर्यावरण समस्या आज ए· गंभीर रूप धारण ·र रही है। तो आइए हम अपने आप ·ो इससे जोड़ें। इस·े लिए आप·ो ·हीं जाने या ·िसी रैली में भाग लेने ·ी ज़रूरत नहीं, ·ेवल अपने आस-पड़ोस ·े पर्यावरण ·ा अपने घर जैसा $ख्याल रखें। इस·े लिए आप·ो बस ·ुछ ही बातों ·ा $ख्याल रखना है—
हम क्या ·र स·ते हैं?
आज पर्यावरण दिवस पर आप लोगों ·ो इस·े लिए ·ुछ ·रने ·े प्रण लेने होंगे। ऐसा नहीं ·ि साल में ए· बार यह दिन मनाया और पूरा साल आप वातावरण ·ा सत्यानाश ·रते रहें। यानी अपनी आदतों में साल दर साल थोड़ा-थोड़ा सुधार ·रते रहें। हमारे छोटे-छोटे ·ाम सालभर चलते रहेंगे तो पर्यावरण ठी· रहेगा। पर्यावरण ·ी हालत ·ैसी है और अपने पर्यावरण ·े लिए हम क्या ·र स·ते हैं इन्हीं छोटे-छोटे तरी$·ों पर $गौर ·रते हैं।
रिसाइ·ल : घर ·े उपयोग में आने वाले ·चरे में ध्यान दें, क्या-क्या है। इसमें आप·ो ·ई तरह ·ी चीज़ें दिखाई देंगी। ·ागज़, प्लास्टि· और ·ांच और रोज़ाना ·िचन से नि·लने वाला सब्ज़ी-भाजी ·ा ·चरा भी।
·ोशिश ·रें ·ि इनमें से जो ·चरा ·बाड़ी वाले ·ो बेचा जा स·े वह उसे दे दें। वहां से पुराने आयटम रिसाइ·ल सैंटर त· पहुंचते हैं और फिर इन्हीं चीज़ों से नई चीज़ें बन·र आप त· पहुंच जाती हैं। उपयोग में आई प्लास्टि· ·ी रिसाइ·लिंग से नया सामान बन जाता है। ·ागज़, ·ांच और धातु से बनी चीज़ें भी रिसाय·ल हो जाती हैं। ·चरे ·े डिब्बे में फैं· देने पर देर से अपघटित होने वाला ·चरा ज़मीन, पानी और हवा ·ो बिगाड़ता रहता है।
याद रहे सब्जि़यों और खाने-पीने ·ी चीज़ें जल्दी मिट्टी में मिल जाती हैं पर प्लास्टि· और धातु ·ी चीज़ों ·ो धरती में मिलने ·े लिए ·ई साल लगते हैं।
यह ·ाम है तो छोटा-सा पर इससे आप पर्यावरण ·े लि ए असल में बहुत बड़ा ·ार्य ·र रहे होंगे।
री-ड्यूज़
ग्लोबल वार्मिंग इस समय ए· बड़ी चिंता है। पृथ्वी पर जिन चीज़ों ·ा उपयोग हम ·र रहे हैं उनसे तापमान में ·्रमश: वृद्धि हो रही है। तापमान ·े बढऩे ·ी मुख्य वजह है फैक्टिरियों से नि·लने वाला धुआं। हम उसे तो रो· नहीं स·ते पर अपनी ज़रूरतों ·ो थोड़ा बहुत बदल स·ते हैं। अपने घरों में दिन ·े समय बत्तियां ·म से ·म जलाएं। अगर ·िसी ·मरे में अंधेरा रहता है, तो खिड़·ी खोल देने पर उस ·मरे में रोशनी हो स·ती है।
घर ·े सारे बिजली से चलने वाले उप·रणों ·ो घर से बाहर जाते हुए मेन स्विच से बंद ·रें। इस तरह बिजली ·े बिल में भी थोड़ी ·टौती होगी और ज़्यादा बिजली बनाने ·े लिए ·ोयला भी नहीं जलाना पड़ेगा। पृथ्वी ·ा तापमान भी ·ुछ ·म पड़ेगा। फ्रिज ·े पानी ·े बजाय मट·े ·ा ठंडा पानी ज़्यादा बेहतर है। मट·े ·े आसपास ए· गीला ·पड़ा लपेट·र रखेंगे तो पानी ·े लिए फ्रिज बार-बार नहीं खोलना होगा और बिजली बचेगी। - रीतू ·लसी
यह भी ·रें...
> ए· पौधा लगाओ और उसे बड़ा ·रने ·ी जि़म्मेदारी भी लो।
> बिजली ·े बिल में ·टौती ·रने वाले उपाय सोचो।
> पुराने बल्ब पर जमी धूल पोंछने पर ·मरे में दो ·े बजाय ए· ही बल्ब से ·ाम चल जाएगा।
> गर्म पानी से नहाने ·ी आदत बदलोगे तो भी चल स·ता है।
> ए· सूची बना·र देखो ·ि इस महीने तुम ·िन आदतों ·ो बदल·र पर्यावरण ·े लिए ·ाम ·िया।