|
- पेड शोर को प्रभावी रूप से कम करते हैं : पेड़, पत्थरों की दीवार की तरह शोर को कम करते हैं, ये किसी पत्थर की दीवार की भांति ही शहरी शोर को बड़े प्रभावी रूप से कम करते हैं, आपके पड़ोस या घर के आसपास महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए गए पेड़ भीड़ भरी सड़कों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों से आने वाले प्रमुख शोर को काफी हद तक घटा देते हैं।
- पेड़ ऑक्सीजन पैदा करते हैं : एक पूर्ण रूप से विकसित पेड़ कुछ ही महीनों में इतनी ऑक्सीजन पैदा करने लगता है, जितनी दस व्यक्तियों को एक साल में चाहिए।
- पेड़ नुकसानदायक गैसों को सोखने के लिए किसी कूड़ेदान जैसी भूमिका निभाते हैं : पेड़ कार्बनडाई ऑक्साइड और वातावरण को गर्म करने वाली नुकसानदायक गैसों को सोख कर अपने भीतर जज्ब कर लेते हैं। शहर में मौजूद कोई वन, कार्बन को स्टोर करने वाले किसी क्षेत्र जैसा होता है जो कार्बन को अपने अंदर रोक लेता है।
- पेड़ छाया भी देते हैं और ठंडक भी : पेड़ों से मिलने वाली छाया के कारण गर्मियों में पंखे, कूलर और एयर कंडीशनर की जरूरत कम पड़ती है। अध्ययन से पता चला है कि शहरों के जिन हिस्सों में पेड़ों की छाया उपलब्ध नही होती, वे किसी गर्म द्वीप जैसे बन जाते हैं जहां का तापमान आसपास के इलाकों के मुकाबले 4 से 6 डिग्री सैल्सियस ज्यादा होता है। सर्दियों में पेड़ ठंडी हवाओं की रफ़्तार को कम करते हैं।
- पेड़ हवा की तेज रफ़्तार को रोकने का काम भी करते हैं : पेड़ हवा की शक्ति को कम कर देते हैं और इस तरह घरों, खेतों और वनस्पति को बचाते हैं।
- पेड़ मिट्टी के कटाव को रोकते हैं पेड़ मिट्टी के कटाव को रोकते हैं, बारिश के पानी का संरक्षण करते हैं साथ ही तूफान के बाद के जल बहाव और गाद के जमाव को रोकते हैं।
- सांस से जुड़ी समस्याओं को कम करते हैं - जो बच्चे पेड़ों की बहुतायत वाले इलाकों में रहते हैं उनमें सांस संबंधी समस्याएं कम होती है, जबकि जहां पेड़ नही हैं, वहां रहने वाले बच्चे ऐसी समस्याओं से ज्यादा ग्रस्त रहते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें